Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Ho Mela bhole ka lage nilkanth dwar,हो मेला भोले का लगे नीलकंठ द्वार,shiv bhajan

हो मेला भोले का लगे नीलकंठ द्वार,

डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमर।



हो मेला भोले का जय हो लगे नीलकंठ द्वार,
हो कावड़िया बोल रहे, जय हो जैकार,
हो मेला भोले का, जय हो , लगे नीलकंठ द्वार,
हो कावड़िया बोल रह, जय हो जैकार,
हो मेला भोले का।
डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमरु।



हो जग का मालिक, भोला बाबा रहता मस्त मलंग है ,
शिव के नाम का, मुझको भी यह चढ़ गया देखो रंग है ।
हो सोए भाग, जगा के मेरे करदे बेडा पार,
हो मेला भोले का, जय हो , लगे नीलकंठ द्वार।डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमरु।



तन पे भबूती, सोहे माथे, पे सोहणा सा चंदा ।
जटा बीच, गंग बहती सोहनी, गल में नाग भुजंगा।
हो तेरा रूप, बड़ा सोहना लगता, हम हो गए बलिहार,
हो मेला भोले का, जय हो लगे नीलकंठ द्वार।डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमरु।



कमल पूरी को, शिव के नाम का, हो गया आज सरूर ।
अपनी दया का, मेरे सर पे, रख दो हाथ जरूर ।
हो दर्शन दे दो, भक्तों को,यह कहता राम अवतार,
हो मेला भोले का, जय हो , लगे नीलकंठ द्वार।डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमरु।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s