Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bholenath ka pyar o bholenath tujhse Mera kaisa ye pyar,ओ भोले नाथ ओ भोले नाथ तुझसे मेरा यह कैसा है प्यार,shiv bhajan

ओ भोले नाथ ओ भोले नाथ तुझसे मेरा यह कैसा है प्यार।

साथ रहकर भी सब है पराए, दूर रहकर भी भोले मुझ में समाये। मुश्किल में देना भोले तू साथ। ओ भोले नाथ ओ भोले नाथ तुझसे मेरा यह कैसा है प्यार।

ना पाई खुशी तो कम से जी लिए। अड़चन भोले ने खुद से हल किए। मेरे शिव के बिना अधूरा रहा, मैं बालक शिव का और वह है पिता।ओ भोले नाथ ओ भोले नाथ तुझसे मेरा यह कैसा है प्यार।

ना वेद पढ़ा ना में गीता पढ़ा। शिव नाम ही मेरे सर पर चढ़ा। वेद भी करते हैं जिनको नमन। मैं ऐसे शिव में रहता हूं मगन।ओ भोले नाथ ओ भोले नाथ तुझसे मेरा यह कैसा है प्यार।

तेरी महिमा गा के नाम मिला। तेरे भक्तों का ही प्यार मिला। मांगू क्या तुझसे ओ मेरे दाता। बिन मांगे तुमने है इतना दिया। ओ भोले नाथ ओ भोले नाथ तुझसे मेरा यह कैसा है प्यार।

साथ रहकर भी सब है पराए, दूर रहकर भी भोले मुझ में समाये। मुश्किल में देना भोले तू साथ। ओ भोले नाथ ओ भोले नाथ तुझसे मेरा यह कैसा है प्यार।

Leave a comment