Categories
विविध भजन

Sare jagat ka hisaab hai,सारे जगत का हिसाब है,

सारे जगत का हिसाब है,

कोई हेरफेर नहीं है कोई भेदभाव नहीं है तेरे न्याय में भगवान। कोई ऊंच-नीच नहीं है कोई छोटा ना कोई बड़ा है तेरे न्याय में भगवान। तेरे न्याय में भगवान।

तुझे सब पता कुछ ना छुपा, कोई हो गया कितना बड़ा। सारे जगत का हिसाब है, सारे जगत का हिसाब है भगवान।

लगे झूठ मुझको यह जग तमाम। सांचा है बस एक तेरा नाम। लगे झूठ मुझको यह जग तमाम। सांचा है बस एक तेरा नाम।लगे झूठ मुझको यह जग तमाम। सांचा है बस एक तेरा नाम।

कोई ठाट बाट नहीं है कोई लूटपाट नहीं है तेरे न्याय में भगवान। कोई ऊंच-नीच नहीं है, तुझे सब पता कुछ ना छुपा, जरा हो या कितना बड़ा। सारे जग का हिसाब है सारे जगत का हिसाब है।

ना लिखा पढ़ी ना किताब है, पर पास तेरे सब हिसाब है। कोई लाग लगाव नहीं है, कभी देर अंधेर नहीं है तेरे न्याय में भगवान ।

कोई ऊंच-नीच नहीं है कोई छोटा ना कोई बड़ा है तेरे न्याय में भगवान। तेरे न्याय में भगवान।

तुझे सब पता कुछ ना छुपा, कोई हो गया कितना बड़ा। सारे जगत का हिसाब है, सारे जगत का हिसाब है भगवान।

Leave a comment