Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Janam liyo ji hanuman badhayi sare bhakta ne,जन्म लियो रे हनुमान बधाई सारे भक्ता ने,balaji bhajan

जन्म लियो रे हनुमान बधाई सारे भक्ता ने।

बधाई सारे भक्ता ने मिठाई सारे भक्ता ने, जन्म लियो रे हनुमान बधाई सारे भक्ता ने

सारे शहर में हो गया हल्ला, अंजनी मां के जन्मा है लल्ला। जन्म लियो जी हनुमान बधाई सारे भक्ता ने।बधाई सारे भक्ता ने मिठाई सारे भक्ता ने, जन्म लियो रे हनुमान बधाई सारे भक्ता ने।

अंजनी मां के अंगने से यह समाचार आया है। ऐसा लल्ला इस धरती पर पहली बार आया है।

है बलशाली है सोना सोना, इसके तो जैसा और नहीं होना। अपनी तो खुल गए भाग बधाई सारे भक्ता ने। बधाई सारे भक्ता ने मिठाई सारे भक्ता ने, जन्म लियो रे हनुमान बधाई सारे भक्ता ने।

आज बड़ा ही शुभ दिन भक्तों झूमो नाचो गाओ। सारे मिलकर हनुमान की जय जयकार लगाओ।

आज के दिन की बात निराली। आज ही होली आज दिवाली।अपनी तो खुल गए भाग बधाई सारे भक्ता ने। बधाई सारे भक्ता ने मिठाई सारे भक्ता ने, जन्म लियो रे हनुमान बधाई सारे भक्ता ने।

भक्तों ने दरबार लगाया खूब किया सिंगार। उत्सव है बजरंगबली का हो रही जय जयकार।

थाल नहीं तो ताली बजाओ। इनका जन्मदिन जमकर मनाओ।अपनी तो खुल गए भाग बधाई सारे भक्ता ने। बधाई सारे भक्ता ने मिठाई सारे भक्ता ने, जन्म लियो रे हनुमान बधाई सारे भक्ता ने।

Leave a comment