Categories
श्याम भजन लिरिक्स

bheed machi hai bhari bulawa shyam ka aaya hai,भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है,shyam bhajan

भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है।

भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है। श्याम का आया है बुलावा श्याम का आया है।भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है।

आनंद भीड़ बाबा थारे धाम में। श्याम बाबा के पावन धाम में। प्रगटे खुद जहां श्याम हमें खुद आप बुलाया है।।भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है।

बर्बरीक की लेन परीक्षा, ठाकुर जी ने कर ली इच्छा। जैसा सुनकर आए वैसा ही फल पाया है।भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है।

पीपल की शाखा भी वही है। आज भी करुणा बरस रही है। दर्शन देता श्याम यहां पर जो भी आया है। भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है।

धर्म की रक्षा हिट प्रभु आए। श्याम बाबा का रूप बनाएं। गोपाली पागल यह रुप जगत में छाया है।भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है।

भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है। श्याम का आया है बुलावा श्याम का आया है।भीड़ में भीड़ मची है भारी बुलावा श्याम का आया है।

Leave a comment