Categories
विविध भजन

Ekdin ram se milna hai,एक दिन राम से मिलनो है एक दिन श्याम से मिलनो है,

एक दिन राम से मिलनो है एक दिन श्याम से मिलनो है,

एक दिन राम से मिलनो है एक दिन श्याम से मिलनो है,
सीताराम से मिलनो है राधेश्याम से मिलनो है,
एक दिन राम से मिलनो है….



बेटा कह रहे हो रे बाबुल से,
मत मोहे मारे मत फटकारे,
एक दिन मेरे ही कांधे जाएगो,
एक दिन राम से मिलना है…..



बेटी कह रही रे मैया से,
मत मोहे ढाठे मत ललकारे,
तेरो मोसे ही पुण्य बड़ेगो,
एक दिन राम से मिलना है…..



कपड़ा कह रहे हो रे दर्जी से,
मत मोहे काटे मत मोहे फाड़े,
काऊ दिन मई में लिपटकर जाएगा,
एक दिन राम से मिलनो है…..



सोना कह रहे हो रे सुनरा से,
मत मोहे ठोके मत मोहे पीटे,
काऊ दिन तेरे ही मुंह में डरेगा,
एक दिन राम से मिलनो है…..



लकड़ी कह रही लकड़हारे से,
मत मोहे काटे मत मोहे चीरे,
काऊ दिन मोही में जरेगो,
एक दिन राम से मिलना है…..



मट्टी कह रही रे कुम्हार से,
मत मोह साने मत मोहे गुंदे,
काऊ दिन मोहि में मिल जायेगो,
एक दिन राम से मिलना है…..

एक दिन राम से मिलनो है एक दिन श्याम से मिलनो है,
सीताराम से मिलनो है राधेश्याम से मिलनो है,
एक दिन राम से मिलनो है….

Leave a comment