अरे हट जा सासु आगे से मोहे सत्संग में जाबा दे।
नहीं चाहिए तेरे महल अटारी। मोहे राम को अब रिझाबा दे।मोहे सत्संग में जाबा दे।चल हट जा सासु आगे से मोहे सत्संग में जाबा दे।
अब नहीं चाहिए तेरा लहंगा फरिया। मोहे राम चुनरिया औढन दे,मोहे सत्संग में जाबा दे। अरे हट जा सासु आगे से मोहे सत्संग में जाबा दे।
नहीं चाहिए तेरे गहने गाठे। मोहे तुलसी की माला पहनने दे, मोहे सत्संग में जाबा दे।अरे हट जा सासु आगे से मोहे सत्संग में जाबा दे।
नहीं चाहिए तेरे पुआ पापड़ी। मोहे माखन मिश्री खाबा दे, मोहे सत्संग में जाबा दे।अरे हट जा सासु आगे से मोहे सत्संग में जाबा दे।
नहीं चाहिए तेरे छोरा छोरी। मोहे नंद को लाल खिलाबा दे।मोहे सत्संग में जाबा दे।अरे हट जा सासु आगे से मोहे सत्संग में जाबा दे।