Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Lal langota hath me sota chale pawan ki chal mera bajrangbali,लाल लंगोटा हाथ में सोटा,चले पवन की चाल,मेरा बजरंगबली,balaji bhajan

लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
चले पवन की चाल,
मेरा बजरंगबली।।

लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
चले पवन की चाल,
मेरा बजरंगबली।।

माँ अंजनी का प्यारा है,
राम भगत मतवाला है,
राम भजन में मस्त रहे,
भक्तो का रखवाला है
भूत प्रेत को मार भगावे,
दुष्टो का है काल,
मेरा बजरंगबली।।

जब जब राम ने हुकुम दिया,
पल में पूरा काम किया,
राम सहारा लेकर के,
पूरा पर्वत उठा दिया,
राम सुमीर कर गढ़ लंका में,
धरा रूप विकराल,
मेरा बजरंगबली।।

राम तेरे मन वचन में है,
राम तेरे दर्शन में है,
रोम रोम में राम तेरे,
राम तेरे सुमिरन में है,
दर्श करा दे श्रीराम का,
हे अंजनी के लाल,
मेरा बजरंगबली।।

मंगल और शनिवार के दिन,
तेरी पूजा भारी है,
सालासर मेहंदीपुर में,
तेरी महिमा न्यारी है,
ये ‘लख्खा’ अब तुझे मनाए,
काट मेरे जंजाल,
मेरा बजरंगबली।।

लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
चले पवन की चाल,
मेरा बजरंगबली।।

Leave a comment