Categories
विविध भजन

Tera dwara ghana se pyara jagat te nyara,तेरा द्वारा घणा से प्यारा, जगत ते न्यारा मैं देखण आग्या गोगा जी,

तेरा द्वारा घणा से प्यारा, जगत ते न्यारा मैं देखण आग्या गोगा जी,

तेरा द्वारा घणा से प्यारा, जगत ते न्यारा मैं देखण आग्या गोगा जी,
मैं दर-दर ठोकर खाकर, तेरे दर आगया गोगा जी,

दुनिया के में डंका बाजें लीला सबते न्यारी,
मेरे करदे दुखड़े दूर हो बाबा शेष नाग अवतारी,
मैं आया शरण, मैंने राख चरण, दर भाग्या गोगा जी।मैं दर-दर ठोकर खाकर, तेरे दर आगया गोगा जी,


गुरु गोरख का चेला हो बाबा, जग की आंख तारा,
जेवर सिंह पूत लाडला, मां बाछल का प्यारा,
तेरी पूजा हो घर घर में, देश नगर में, मैं सुन आग्या गोगा जी।मैं दर-दर ठोकर खाकर, तेरे दर आगया गोगा जी।


नीले घोड़े की असवारी, नेजा रखें हाथ में,
नरसी पांडा, बाला भांजा, भी चले साथ में,
हो वीर जाहर, तेरा सच्चा द्वार, मन्न भाग्या गोगा जी।मैं दर-दर ठोकर खाकर, तेरे दर आगया गोगा जी,


लाखों की संख्या में संगत, दर तेरे पे आवे,
हो अन्तर्यामी गोगा जी, तू सबके कष्ट मिटावा,
मेरे दिल में, जिगर में, मन- मंदिर में छाग्या गोगा जी।मैं दर-दर ठोकर खाकर, तेरे दर आगया गोगा जी,

Leave a comment