Categories
सुदामा भजन लिरिक्स

Me hu diwana shyam dhani ka,yaar purana shyam dhani ka,मैं हु दीवाना श्याम धनि का,यार पुराना श्याम धनि का,sudama bhajan

मैं हु दीवाना श्याम धनि का,
यार पुराना श्याम धनि का,

मैं हु दीवाना श्याम धनि का,
यार पुराना श्याम धनि का,
चरणों में बाबा के मेरी अर्जी लगा दो,
मेरा नाम सुदामा है जाके उसे बता दो,
मैं हु दीवाना श्याम धनि का………

पुजारी जी इतना करो काम तुम,
मुझे श्याम की देदो इक शाम तुम,
कह दो मेरे मित्र से आंसूो के इतर से,
दर महकाना श्याम धनि का,
मैं हु दीवाना श्याम धनि का।यार पुराना श्याम धनि का,🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
चरणों में बाबा के मेरी अर्जी लगा दो,
मेरा नाम सुदामा है जाके उसे बता दो,

ना सोना न चांदी न धन चाहिए,
मुझे सँवारे की शरण चाहिए,
फागुन के मेले में मिलके अकेले में पाँव दबाना श्याम धनि का,
मैं हु दीवाना श्याम धनि का,यार पुराना श्याम धनि का,🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
चरणों में बाबा के मेरी अर्जी लगा दो,
मेरा नाम सुदामा है जाके उसे बता दो,

दिखने है पैरो के छाले उसे वो शयद गले से लगा ले मुझे,🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
हारे को सहारा देना दुबे को किनारा देना काम पुराना श्याम धनि का,
मैं हु दीवाना श्याम धनि का……….

दुर्दशा जो सुदामा की,देखे कन्हैया,
तो आंखों से अश्रु,बरसने लगे,
बिठा अपनी गद्दी पे,ढाढस बँधाया,
और हाथो से चरणों को,धोने लगे,
इतने दिन तू क्यों दुख पाया,
क्या तुझको मैं याद ना आया,
तूने दुखाया दिल यार,🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
लगाले लगाले लगाले सुदामा,
अपने सीने से मुझको लगा ले।।

मैं हूँ उनका यार पुराना,
उनसे बिछड़े हुआ जमाना,
याद मुझे उनकी आयी है,
अखियाँ मेरी भर आयी है,
मैं तो आया हूँ इस दर पे,
मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों,
मेरे घनश्याम से तुम मिला दो,
मेरे घनश्याम से तुम मिला दो।।

मैं हु दीवाना श्याम धनि का,यार पुराना श्याम धनि का,🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
चरणों में बाबा के मेरी अर्जी लगा दो,
मेरा नाम सुदामा है जाके उसे बता दो,

Leave a comment