Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Siya se kahe hanumana re,ma kyo sindur lagaya,सिया से कहे हनुमाना रे,माँ क्यों सिंदूर लगाया,Balaji bhajan

सिया से कहे हनुमाना रे,
माँ क्यों सिंदूर लगाया,

तर्ज,बता मेरे यार सुदामा

सिया से कहे हनुमाना रे,
माँ क्यों सिंदूर लगाया,

पूछे जब हनुमान गोसाई सुन के सीता माँ मुस्काई,
भेद ये मुझे बताना रे माँ क्यों सिंदूर लगाया

माँ ने हनुमत को समझाया फिर सिंदूर का भेद बताया,
प्र्सन होते भगवान रे तभी मैंने सिन्दूर लगाया,
सिया से कहे हनुमाना रे,माँ क्यों सिंदूर लगाया,

हनुमत को ये वचन सुहाई मेरे राम को रंग ये भाये,
विचार ये मन में थाना रे माँ क्यों सिंदूर लगाया,

करतब हनुमत करे निराला बदन सिंदूरी सब कर डाला,
प्रभु को मुझे मनाना रे तन पे सिंदूर लगाया,
सिया से कहे हनुमाना रे,माँ क्यों सिंदूर लगाया,

लाल रंग में देखे हनुमान चकित होक पूछे श्री राम,
ये लीला क्या है बताना रे तुमने क्यों सिन्दूर लगाया,
सिया से कहे हनुमाना रे,
माँ क्यों सिंदूर लगाया,

वचन फिर फिर श्री राम ने बोला यही रंग होगा तुम्हारा चोला.
सदा सिन्दूर लगाना रे वरदान राम से पाया,
सिया से कहे हनुमाना रे,
माँ क्यों सिंदूर लगाया,

Leave a comment