Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Karke solah sringar,bhola ban gaye nar se nar,करके सोलह श्रृंगार, के भोला बन गये नर से नार,shiv bhajan

करके सोलह श्रृंगार, के भोला बन गये नर से नार

तर्ज,लेके पहला पहला प्यार

करके सोलह श्रृंगार, के भोला बन गये नर से नार,भोले का क्या कहना।

ओढ़ चुनरिया ,भोला बिंदीया सजाई – 2🌺🌺
बालों में गजरा बाँधा ,माँग सजाई – 2
लहंगा पहना गोटेदार , पाँवो में पायल की झंकार,भोले का क्या कहना।
करके सोलह श्रृंगार , भोला बन गये नर से नार,
भोले का क्या कहना।

आँखों में कजरा डाला ,होंठो पे लाली – 2🌺
नाक में नथनी सोहे ,कानो में बाली – 2
हाथ में कंगना डाल , गले में नवरत्नों का हार ,
भोले का क्या कहना।करके सोलह श्रृंगार , के भोला बन गये नर से नार,भोले का क्या कहना।

रास मंडल में भोला ,चला इठला के – 2🌺🌺
खूब नचाया मोहनमुरली बजा के – 2
गोरा नाचे साथ , फूलों की होने लगी बौछार,
भोले का क्या कहना।कर सोलह श्रृंगार , के भोला बन गये नर से नार,भोले का क्या कहना।

प्रेम मण्डल में ,भोला आप पधारो – 2🌺🌺
भक्तों की नैया कोपार लगा दो – 2
सखिया करे पुकार , विनती सुन लो पालनहार,
भोले का क्या कहना।कर सोलह श्रृंगार , के भोला बन गये नर से नार,भोले का क्या कहना।

Leave a comment