Categories
ekadhshi भजन

Gyaras ke din jo japta radhe radhe naam,ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है,ekadashi bhajan

ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।

तर्ज,ये गोटेदार लहंगा

ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।उसको एकदिन दे देते,दर्शन घनश्याम है।

सुन लो राधा प्यारी पीछे, डोलत फिरे बिहारी।डोलत फिरे बिहारी। इसीलिए तो करो नौकरी, राधे की सरकारीराधे की सरकारी।🌺🌺🌺 सबकी बिगड़ी को बनाना इसका ही काम है।उसको एकदिन दे देते,दर्शन घनश्याम है।

ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।उसको एकदिन दे देते,दर्शन घनश्याम है।

सुख में जीवन बीता फिर जब, अंत समय जो आताअंत समय जो आता।🌺🌺🌺🌺🌺 खड़ा पास में दिखे सांवरिया, बाह पकड़ ले जाता।बाह पकड़ ले जाता। प्यार से ले जाए तुमको अपने वह धाम है। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺उसको एकदिन दे देते,दर्शन घनश्याम है।

ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।उसको एकदिन दे देते,दर्शन घनश्याम है।

मन मंदिर में जपो हमेशा, राधा राधा राधाराधा राधा राधा। कट जाएगी जीवन की तेरी, देखो हर एक बाधा।देखो हर एक बाधा।🌺🌺🌺🌺 फिर ना आए जीवन में, दुःख की कोई शाम है।उसको एकदिन दे देते,दर्शन घनश्याम है।

ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।उसको एकदिन दे देते,दर्शन घनश्याम है।

Leave a comment