Categories
गुरु भजन लिरिक्स guru bhajan lyrics

Pahle karo re guru ko pranam,पहले करो रे गुरु को प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं,guru bhajan

पहले करो रे गुरु को प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं।

पहले करो रे गुरु को प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं

गुरु करो तो ऐसा करियो, जैसे यशोदा माई। उनके आंगन में खेले भगवान,गुरु के बिना ज्ञान नहीं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पहले करो रे गुरु को प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं।

गुरु करो तो ऐसा करियो, जैसे मीरा बाई।उनके प्याले में आए भगवान,गुरु के बिना ज्ञान नहीं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पहले करो रे गुरु को प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं।

गुरु करो तो ऐसा करियो, जैसे शबरी माई।उसके कुटिया में आए भगवान,गुरु के बिना ज्ञान नहीं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पहले करो रे गुरु को प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं।

गुरु करो तो ऐसा करियो,जैसे आनंदी माई।उसके पाटडे पे आए भगवान,गुरु के बिना ज्ञान नहीं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पहले करो रे गुरु को प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं।

गुरु करो तो ऐसा करियो, जैसे करमा बाई।जिसके खिचड़े में आए भगवान,गुरु के बिना ज्ञान नहीं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पहले करो रे गुरु को प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं।

Leave a comment