Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Jab charata hai ban ban me gauwe, जब चराता है,बन बन में गउवे,कैसे कह दूं की ग्वाला नहीं है,कृष्ण भजन

जब चराता है,बन बन में गउवे,कैसे कह दूं की ग्वाला नहीं है।

तर्ज,जबसे देखा तुझे मुरली वाले

जब चराता है,बन बन में गउवे,कैसे कह दूं की ग्वाला नहीं है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺तुम्हारी नजरों को धोखा हूवा है, मुरलीवाला तो काला नही है।

भावना जिसके मन में है जैसी,उसने मूरत भी देखी है वैसी।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺वह करोड़ों रंगों में रंगा है।एक रंग मुरली वाला नही है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺तुम्हारी नजरों को धोखा हूवा है, मुरलीवाला तो काला नही है।

जब चराता है,बन बन में गउवे,कैसे कह दूं की ग्वाला नहीं है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺तुम्हारी नजरों को धोखा हूवा है, मुरलीवाला तो काला नही है।

दर्द ने जब प्रभु को सताया। राधा रानी बहुत शर्म खाया।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 प्रेम की रोशनी आ रही है। मुरली वाला तो काला नहीं है।

जब चराता है,बन बन में गउवे,कैसे कह दूं की ग्वाला नहीं है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺तुम्हारी नजरों को धोखा हूवा है, मुरलीवाला तो काला नही है।

जब सुदामा के पैरों को देखा। हुआ हृदय द्रवित तब हरि का।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 यह तो भक्ति के मौज में है। मुरली वाला तो काला नहीं है।

जब चराता है,बन बन में गउवे,कैसे कह दूं की ग्वाला नहीं है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺तुम्हारी नजरों को धोखा हूवा है, मुरलीवाला तो काला नही है।

Leave a comment