Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Balaji bhajan,Wo to lal langote wala hai, वो तो लाल लंगोटे वाला है

वो तो लाल लंगोटे वाला है,मां अंजनी का लाला है।

वो तो लाल लंगोटे वाला है,मां अंजनी का लाला है।२

मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सो दसरथ अजर बिहारी।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹वो तो मंगल करने वाला है।मां अंजनी का लाला है।

वो तो लाल लंगोटे वाला है,मां अंजनी का लाला है।२।

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।२।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 वो तो संकट हरने वाला है।मां अंजनी का लाला है।

वो तो लाल लंगोटे वाला है,मां अंजनी का लाला है।२।

रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।२।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 वो तो वचन निभाने वाला है। मां अंजनी का लाला है।

वो तो लाल लंगोटे वाला है,मां अंजनी का लाला है।२।

जांकी रही भावना जैसी,प्रभु मूरत तंह देखी तैसी।२।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹वो तो दर्शन देने वाला है। मां अंजनी का लाला है।

वो तो लाल लंगोटे वाला है,मां अंजनी का लाला है।२।

Leave a comment