Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Balaji bhajan,he sankat Mochan, है संकट मोचन,करते हैं वंदन

है संकट मोचन,करते हैं वंदन, तेरे बिना संकट कौन हरे।

तर्ज, ओ पालन हारे

है संकट मोचन,करते हैं वंदन, तेरे बिना संकट कौन हरे। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सालासर वाले तुम हो रखवाले, तेरे बिना संकट कौन हरे।

सिवा तेरे न दूजा हमारा, तूं ही आकर के, देता सहारा।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जो विपदा आए, पल में मिट जाए। तेरे बिना संकट कौन हरे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सालासर वाले, तुम हो रखवाले, तेरे बिना संकट कौन हरे।

तूने रघुवर के दुखड़े को टाला, हर मुसीबत से उनको निकाला।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 रघुवर के प्यारे, आंखों के तारे, तेरे बिना संकट कौन हरे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सालासर वाले तुम हो रखवाले, तेरे बिना संकट कौन हरे।

अपने भक्तों के दुखड़े मिटाता, हर आफत से हमको बचाता।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कृपा यूं रखना, थामें तू रखना, तेरे बिना संकट कौन हरे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सालासर वाले तुम हो रखवाले, तेरे बिना संकट कौन हरे।

है संकट मोचन,करते हैं वंदन, तेरे बिना संकट कौन हरे। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सालासर वाले तुम हो रखवाले, तेरे बिना संकट कौन हरे।

Leave a comment