Categories
निर्गुण भजन nirgun Bhajan

Daga kisika saga nahi hai, दगा किसीका सगा नही है, निर्गुण भजन,तर्ज,हनुमान तुम्हारे द्वारे पर

दगा किसीका सगा नहीं है,किया नही तो कर देखो

दगा किसीका सगा नहीं है,किया नही तो कर देखो।जिसने जिसने दगा किया है,उसका जाकर घर देखो।दगा…..

दगा किया था रावण ने जब, साधू भेष बनाया था। भिक्छा लेने गया था लेकिन,सीता ही हर लाया था।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹लंका नगरी राख बनाई,पलभर में रघुवर देखो।दगा….

कौरव पांडव जुवा खेले,शकुनी पासे फेंक रहा।दुर्योधन की दगागिरी को वो,नटनागर देख रहा।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹बिना शस्त्र के वंश मिटाया,लीला नटवर की देखो।दगा…

किसीको धोखा देकर प्यारे, एकबार खुश हो जाना।कर्मों की अग्नि में जलकर,फिर जीवनभर पछताना।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सच्चा सुख पानेकी खातिर,भला किसी का कर देखो।दगा….

धर्म के ग्रंथो ने भी भक्तों,ये ही पाठ पढ़ाया है।जिसने जैसा करम किया है, वैसा ही फल पाया है ।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सत्य कर्मों की बेल हरि है, तुम भी लगा एकबर देखो।दगा….

Leave a comment