Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

O lal langote wale o bhakto ke rakhwale, ओ लाल लंगोटे वाले ओ भक्तों के रखवाले,बालाजी भजन

ओ लाल लंगोटे वाले ओ भक्तों के रखवाले

तर्ज, हाय हाय ये मजबूरी

ओ लाल लंगोटे वाले, ओ भक्तों के रखवाले। हम तेरी शरण में आए, कर दो दया दर्शन की मेरा, जीवन सफल हो जाए। ओ लाल लंगोटे वाले।

शिव शंकर के अवतारी माता, अंजनी के दुलारे। राम नाम की धुन में हरदम, रहते हो मतवारे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तेरे जैसा राम भक्त कोई, और नजर ना आए। ना आए, ना आए। कर दो दया…

कितने ही भक्तों के तूने, बिगड़े काज बनाए। कितनों की लज्जा राखी, कितनों के प्राण बचाए।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तेरी दया से तुलसीदास ने, राम के दर्शन पाये। ओ पाये, ओ पाये। कर दो दया…

तेरी महिमा बड़ी निराली, कोई पार ना पाया। सुनकर तेरी महिमा स्वामी, मैं भी शरण में आया।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 मेरी नैया तेरे सहारे, तूं ही पार लगाए ।हां लगाए, हां लगाए। कर दो दया…

मुझको अपना दास समझकर, इतनी दया तो कर दो।निशदिन तेरा दर्शन पाऊं, ऐसा मुझको वर दो।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ताराचंद कहे बजरंगी तेरी, आया आस लगाए। हां लगाए, हां लगाए ।कर दो दया….

Leave a comment