Categories
राजा हरिश्चंद्र भजन

Das gayo kalo re, डस गयो कालो रे बेटा तेरी गात में,राजा हरिश्चंद्र का बहुत ही दर्दभरा भजन

डस गयो कालो रे,बेटा तेरे गात में।छाती भर आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

डस गयो कालो रे,बेटा तेरे गात में।छाती भर आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

फूल तोडण ने गयो, बेटा तुम बाग में। डस गयो कालो बेरी गोरे गोरे गात में।🌹🌹🌹🌹🌹 जुल्म किया है  बैरी, इस काले नाग ने। छाती भर आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

बोल तो बोल बेटा, एक बार बोल ले। माता तेरी रोवे बेटा, अखियां तो खोल रे।🌹🌹🌹🌹 जुल्म किया है बेरी, इस काले नाग ने। छाती भर आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

लाश तो लेके रानी, शमशान आई अपने हाथों से रानी चिता रे बनाई।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 इतने में हरिश्चंद्र आयो फेंक दिनही लास ने। छाती भरा आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

पहले तो रानी कर्ज चुकावो। पीछे रानी जी अपना कंवर जलाओ।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कर्ज चुका के रानी फूंक देवो लाश ने। छाती भर आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

कहता है राजा सुनले हे रानी ।मैं तो भरता हूं नीच घर पानी।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 पैसा नहीं तो रानी, साड़ी तेरे पास में। छाती भर आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

आधी साड़ी में रानी कफन बनायो। आधी साड़ी से रानी कर्ज चुकायो ।🌹🌹🌹🌹🌹कर्ज चुका के रानी, फूंक रही लाश ने। छाती भर आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

नील गगन से फूल तब बरसे। एक पुत्र बिना माता यू तरसे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 नानूराम कथा गावे, प्रभु थारे पास में। छाती भर आवे बेटा देखूं तेरी लाश ने।

Leave a comment