Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

He pawanputra bajrang bali shree ram dut hanuman, हे पवनपुत्र बजरंग बली,बालाजी भजन

हे पवनपुत्र बजरंग बली श्री राम दूत हनुमान, आसरो थारो है

हे पवनपुत्र बजरंग बली श्री राम दूत हनुमान, आसरो थारो है🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹थे बालपाने में ले लिन्हाें,मुखड़े में उग्तो भान, आसरो थारो है।

सियारामजी का चाकर थे,मन में राम बसा करके।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹मात जानकी की सुध ल्यायो,आयो लंका जला करके।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹थे रावण के दरबार बीच हो,बजरंगी बलवान,आसरो थारो है।हे पवनपुत्र बजरंग बली श्री राम दूत हनुमान, आसरो थारो है

शक्ति लक्ष्मण के लागी,पल माही मूर्छा भागी।व्याकुल हो गए राम नैन स्यु,झड़ी आंसुवा की लागी।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 संजीवन लाके लक्ष्मण के,वीर बचाए प्राण।आसरो थारो है।हे पवनपुत्र बजरंग बली श्री राम दूत हनुमान, आसरो थारो है।

रूप कपट को धारयो है,माया को मतवालो तूं।राम लखन दोनों ले आयो,अहिरावण ने मार्यो तूं।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हे अजर अमर तेरी गाथा, ओ धीर वीर बलवान।आसरो थारो है।हे पवनपुत्र बजरंग बली श्री राम दूत हनुमान, आसरो थारो है

लाल लंगोटे वालो तूं,राम नाम मतवालो तूं।भक्त कहे बेगा आजा, भक्तों को रखवालो तूं।बाल बुद्धि को देने वालो,दुखियों को जीवन प्राण।आसरो थारो है।हे पवनपुत्र बजरंग बली श्री राम दूत हनुमान, आसरो थारो है

Leave a comment