Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Duniya se jo hara, दुनियां से जो हारा में आया तेरे द्वार,श्याम भजन

दुनियां से जो हारा में आया तेरे द्वार

तर्ज,सावन का महीना

दुनियां से जो हारा, मैं आया तेरे द्वार। यहां भी हार गया तो फिर, जाऊं कहां सरकार।

सुख में कभी तेरी, याद ना आई।🦚🦚🦚 दुख में कन्हैया तुमसे, प्रीत लगाई।🦚🦚🦚 सारा दोष है मेरा, यह करता हूं स्वीकार। यहां भी….

सब कुछ गवां के आया, लाज बची है।🦚🦚 तुम पर कन्हैया सारी, आस टिकी है।🦚🦚 सुना है हम जैसों की, तुम सुन लेता पुकार। यहां भी…

मेरा तो क्या है मैं तो, पहले ही हारा।🦚🦚 तुम से ही पूछेगा यह, संसार सारा ।🦚🦚🦚डूब गई क्यों नैया, तेरे रहते खेवनहार।🦚🦚 यहां भी…

जिसको सुनाया मैंने, अपना फसाना।🦚🦚 उसने बताया मुझको, तेरा ठिकाना।🦚🦚🦚 छोड़कर सब कुछ आया, में आखिर तेरे द्वार। यहां भी…

Leave a comment