मेरे सपने में बजरंगी आने लगे।
Category: हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics
सालासर आए हैं सालासर आएंगे,
कहो राम राम जी भक्तों बालाजी आएंगे।
सिया राम जी का डंका लंका में,
बजवा दिया बजरंग बाला ने,
म्हारे दुख में आड़े आवे म्हारो वीर बली हनुमान
हवा में उड़ता जाए मेरा महावीर बजरंगबली,
ओ बाबा मेरा हाथ पकड़ ले मैं घणी दूर से आया।
मेरे घर के द्वार पर बजरंगी का पहरा है।
मेरी बगीया में आए हनुमान, आओ सखी दर्शन करें
मेरा वीर बलि हनुमाना प्रभु राम का बनके दीवाना मस्ती में नाच रहा,
You must be logged in to post a comment.