रूखी मिले चाहे रोटी मुझे कोई गम नहीं,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
जिंदगी में मुझे कुछ मिले ना मिले, हर घड़ी आपकी बस कृपा चाहिए।
मुझे इतना दिया मेरे श्याम ने जितनी मेरी औकात न थी,
हु मैं पागल दीवाना जले चाहे ये ज़माना,
ओ श्याम प्यारे हारे के सहारे आये तेरे द्वारे आये हम
एक बात मुझे यह कहनी है, मैंने बाबा से कह दी है।
सरकार हजारों दुनिया में पर खाटू सी सरकार नहीं।
खाटू श्याम की नगरियां,
म्हारी श्याम की नगरियां,
प्यारी लागे जी बड़ी प्यारी लागे जी,
ग्यारस की ग्यारस हर बार जाता हु मैं श्याम के द्वार,
श्याम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले
You must be logged in to post a comment.