मेरी छोटी सी ध्वजा बनवा दे ओ मम्मी, खाटू की टिकट कटा दे
Category: श्याम भजन लिरिक्स
जब इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर जाएगा,
तू तोरण द्वार पहुंच जा वहां खड़े है बाबा श्याम,
खाटू का तोरण द्वार,
बैकुंठ का द्वारा है,
देखे ताज क़ुतुब मीनार,
इनसे बढ़कर तोरण द्वार,
खुला हुआ है खुला रहेगा,
खाटू वाले का द्वार,
जबसे किया है पार,
खाटू का तोरण द्वार,
और मिला तेरा दरबार,
बदली मेरी दुनिया है,
बाहर तो निकल तुम सांवरिया,हम होली खेलने आए है।
थारा मंदिर कैसे आऊं रे सांवरिया,
रोके ड्योडीवान।।
हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीबा संवरता है।
You must be logged in to post a comment.