जमी पर देखा है क्या,तुमने भगवान। आओ मिलवाऊं तुमको उनसे मेरी जान। वह जिसने तुझे बनाया, वह जिसने मुझे बनाया, है जिसकी गोद में दुनिया भर का सारा प्यार। वो मेरी मां,वो मेरी मां, प्यारी मां मेरी मां।जमी पर देखा है क्या,तुमने भगवान। आओ मिलवाऊं तुमको उनसे मेरी जान।
कितनी प्यारी हो तुम, यह आज तुम्हें है बताना। तुम ना हो दुनिया से ,तुमसे है सारा जमाना। लोरी दूध वह थपकी ,वह प्यार से मुझे सुलाना। मेरे रोने पर तेरा, घबरा के दौड़ के आना। मेरे सपनों की खातिर, खुद के सपनों को छुपाना। मेरी खुशियों की खातिर, दुनिया से भी लड़ जाना। गर तू ना होगी तो कौन संभालेगा।वो मेरी मां,वो मेरी मां, प्यारी मां मेरी मां।वो मेरी मां,वो मेरी मां, प्यारी मां मेरी मां।
आज जो साथ ना हो तुम, खाना है स्वाद नहीं है। आज जो साथ ना हो तुम, नींद है ख्वाब नहीं है। खुशियां कदमों में है ,ममता का हाथ नहीं है। कहने को प्यार है सबका, तेरी जैसी बात नहीं है। वह बचपन याद है आता, आज भी हमें रुलाता। छुप जाते थे आंचल में, जब भी यह मन घबराता। मन तो करता है दौड़ कर ,आ जाऊं तेरे पास।वो मेरी मां,वो मेरी मां, प्यारी मां मेरी मां।वो मेरी मां,वो मेरी मां, प्यारी मां मेरी मां।