Categories
विविध भजन

nanha sa mehman lyrics maanya arora,एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है

खुशियों का रंग इस आंगन में छाने वाला है। एक नन्हा सा मेहमान, एक छोटा सा मेहमान, बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है।

तुम्हारे परदादा इस पेड़ की शाखा है। तुम्हारी परदादी कुल की निर्माता है।तुम्हारे परदादा इस पेड़ की शाखा है। तुम्हारी परदादी कुल की निर्माता है। इनको सजाये बाग में फूल, महकने वाला है।एक छोटा सा मेहमान, बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है।एक नन्हा सा मेहमान,आने वाला है।

जो सबको लेकर चले तुम्हारे दादा है। जिन पर सब नाज करे तुम्हारी दादी है।जो सबको लेकर चले तुम्हारे दादा है। जिन पर सब नाज करे तुम्हारी दादी है। इन दोनों के गोद में जो, मुस्काने वाला है।एक छोटा सा मेहमान, बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है।एक नन्हा सा मेहमान,आने वाला है।

जो समझे समझाये तुम्हारे नाना जी। जो सबके मन भाये, तुम्हारी नानी जी।जो समझे समझाये तुम्हारे नाना जी। जो सबके मन भाये, तुम्हारी नानी जी। जिसकी हंसी पर इनका मन, लुट जाने वाला है।एक छोटा सा मेहमान, बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है।एक नन्हा सा मेहमान,आने वाला है। ईश्वर का वरदान आने वाला है।

जो दिल पर राज करे, तुम्हारे मामा है। जो मस्त मगन में चले, तुम्हारी मामी है।जो दिल पर राज करे, तुम्हारे मामा है। जो मस्त मगन में चले, तुम्हारी मामी है। मामा को जो चंदा मामा, बुलाने वाला है। बड़ा प्यारा सा मेहमान, एक छोटा सा मेहमान आने वाला है। एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है।

जरा से नटखट है जरा से चंचल है। मगर दिल के प्यारे,तुम्हारे अंकल है।जरा से नटखट है जरा से चंचल है। मगर दिल के प्यारे,तुम्हारे अंकल है। बुआ की गोद में वाऊँ वाऊं,जो गाने वाला है।एक छोटा सा मेहमान, बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है।एक नन्हा सा मेहमान,आने वाला है।

मां के दिल में धड़कन, तुम्हारी धड़क रही। पापा की आंखें भी, खुशी से फ़ड़क रही।मां के दिल में धड़कन, तुम्हारी धड़क रही। पापा की आंखें भी, खुशी से फ़ड़क रही। एक नया एहसास जो इन्हें, कराने वाला है।एक छोटा सा मेहमान, बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है।एक नन्हा सा मेहमान,आने वाला है। ईश्वर का वरदान आने वाला है। अपने कूल का अभिमान आने वाला है।

खुशियों का रंग इस आंगन में छाने वाला है। एक नन्हा सा मेहमान, एक छोटा सा मेहमान, बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है।

Leave a comment