Categories
विविध भजन

Lekar chalu neem karoli by kanhaiya mittal ,आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली

किस्मत के मारो की जहां भर्ती है झोली। आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली। हाथ पै बांध ले मोली माथे पर लगा रो।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।

संत मिलेंगे तुझको, हनुमंत मिलेंगे तुझको। आज कैंची धाम, भगवत मिलेंगे तुझको।संत मिलेंगे तुझको, हनुमंत मिलेंगे तुझको। आज कैंची धाम, भगवत मिलेंगे तुझको। मैली चादर भक्तों ने जहां, जाकर के धोली।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।

बड़े को बड़ा करते, सबका न्याय करते। सच्चे भक्तों का, पूरा सपना करते।बड़े को बड़ा करते, सबका न्याय करते। सच्चे भक्तों का, पूरा सपना करते। श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा जी ने, समाधि यहां ले ली।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।

पहाड़ों के अंदर, मेरे बालाजी का घर। भक्ति का लगता बेहता है समंदर।पहाड़ों के अंदर, मेरे बालाजी का घर। भक्ति का लगता बेहता है समंदर। मित्तल ने जहां अपने दिल की बात है बोली।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।

किस्मत के मारो की जहां भर्ती है झोली। आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली। हाथ पै बांध ले मोली माथे पर लगा रो।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।आजा तुझे लेकर चलूं नीम करोली।

Leave a comment