फिर रामचंद्र जी के भगत आ गए। प्रीत में लेकर जगत आ गए। सत्य सनातन भगवाधारी। वक्त बदलने जोधा आ गए। सारे हिंदू शोर मचाएंगे, तेरे साथ सब मिलकर जाएंगे। हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। भगवाधारी का परचम लहराएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
हनुमत रक्षा करो प्राण की, जय श्री राम क्षमा जानकी। केसरिया से हिंद सजाना है, बात उठी अब स्वाभिमान की। हिंदू शेर हिंदू शेर कहलाएंगे, मेरे साथ सब मिलकर गाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।भगवाधारी का परचम लहराएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
हिंदू धर्म से है मेरा कहना, हिंदू राष्ट्र को बनाकर रहना। तांडव होगा धरती पर अब तो, हर हर महादेव है सबको कहना। रक्त का अब हम चंदन लगाएंगे।मेरे साथ सब मिलकर गाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।भगवाधारी का परचम लहराएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
हिंदू भाई मिलकर रहना, बात-बात में ना तुम बटना। अखंड भारत सपना अपना, हनुमान जी को जपते रहना। सारे हिंदू शोर मचाएंगे।मेरे साथ सब मिलकर गाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।भगवाधारी का परचम लहराएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।हिंदू है हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।