Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Hari ka naam le by sanatana sankirtan,नाम ले नाम ले हरि का नाम ले,krishna bhajan

करनी है उसकी भक्ति, यह आज से जान ले। हरि नाम है सहारा, इस बात को मान ले। टूटेगी डगर मगर वह तेरा हाथ थाम लेगा। मिले जो ख्वाब तेरे मन को वह एक पल में हर लेगा। बस एक बार दिल से उसको तु पुकार ले। नाम ले नाम ले हरि का नाम ले।नाम ले नाम ले हरि का नाम ले। जान ले जान ले कृष्ण को जान ले।नाम ले नाम ले हरि का नाम ले।

ना चिंता कर धन दौलत की, सुख दुख जीवन के पहिए हैं। गीता का ज्ञान ले कृष्ण नाम, हरि धन हृदय में बस चाहिए है। हरि नाम जो दिल से गाएगा, नैनो से निर बह जाएगा। हरि नाम कर कल्याण तेरा, जीवन को त्याग जो भी जाएगा। हरि हरि तेरे मुख में रहे बस, हरि हरि तेरे मुख में रहे, जग छोड़ें तू नाम ले।नाम ले नाम ले हरि का नाम ले।नाम ले नाम ले हरि का नाम ले। जान ले जान ले कृष्ण को जान ले।नाम ले नाम ले हरि का नाम ले।

हरि नाम ही जीवन में तेरे, लायेगा एक सवेरा। हरि नाम जो तेरे साथ है, दूर हो जाएगा अंधेरा।हरि नाम ही जीवन में तेरे, लायेगा एक सवेरा। हरि नाम जो तेरे साथ है, दूर हो जाएगा अंधेरा। तु जाने जिसे वह हरि ध्यान है, तू गाए जिसे वह हरि ध्यान है। तूं सांस जो ले वह हरि ध्यान है, हरी तुझ में मुझ में बस ये हरि ही तेरी पहचान है।हरि ही तेरी पहचान है।हरि ही तेरी पहचान है। बस एक बार दिल से उसको तू पुकार ले।नाम ले नाम ले हरि का नाम ले।नाम ले नाम ले हरि का नाम ले। जान ले जान ले कृष्ण को जान ले।नाम ले नाम ले हरि का नाम ले।

हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।

Leave a comment