Categories
विविध भजन

Me teri laadki by swasti mehul,लाड प्यार में पली बड़ी पापा मैं तेरी लाडकी

लाड प्यार में पली बड़ी, पापा मैं तेरी लाडकी

नाजुक से पंखों को मेरे, मां तुमने है ताकत दी। आसमान तारों वाला, छूने की मुझको हिम्मत दी। पापा की उंगली थामें, मैं सपनों की ओर बढ़ने लगी। खुद से पहले मेरा ख्याल रखा, मुझे संस्कारों की दौलत दी। लाड प्यार में पली बड़ी, पापा मैं तेरी लाडकी। रहना चाहूं तेरे आंचल में, मम्मी मैं तेरी लाड़की।

रूठूं तो मुझे मनाए वो, दुनिया से मुझे बचाए वो।रूठूं तो मुझे मनाए वो, दुनिया से मुझे बचाए वो। हंसकर मेरे आंसू पोंछे ,खुद को मजबूत बताएं वो। मेरा भाई मेरी एक जिद के लिए, सबसे लड़ जाएगा। दूर जा रही हूं मैं कल, वादा कर मिलने आएगा। लाड प्यार में पली बड़ी पापा मम्मी की लाडली। रौनक हूं  इस आंगन की,इस घर की में लाडली।लाड प्यार में पली बड़ी पापा मम्मी की लाडली। रौनक हूं  इस आंगन की,इस घर की में लाडली।लाड प्यार में पली बड़ी पापा मम्मी की लाडली। रौनक हूं  इस आंगन की,इस घर की में लाडली।

लाड प्यार में पली बड़ी पापा मम्मी की लाडली। रौनक हूं  इस आंगन की,इस घर की में लाडली।लाड प्यार में पली बड़ी पापा मम्मी की लाडली। रौनक हूं  इस आंगन की,इस घर की में लाडली।

लाड प्यार में पली बड़ी पापा मम्मी की लाडली। रौनक हूं  इस आंगन की,इस घर की में लाडली।लाड प्यार में पली बड़ी पापा मम्मी की लाडली। रौनक हूं  इस आंगन की,इस घर की में लाडली।

Leave a comment