प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो। ना छल ना कपट हो मेरी जिंदगी में। प्रभु फिर से निर्मल मेरा मन बना दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।
नैना निश्चल मेरे मन में हो भोलापन। तोतली हो जुबा गाऊं जब भी भजन।नैना निश्चल मेरे मन में हो भोलापन। तोतली हो जुबा गाऊं जब भी भजन। वही मीठी बातों से तुमको रिझाऊं। मेरे लाड पे तुम भी सब कुछ लुटा दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।
सोचता हूं प्रभु क्यों बड़ा हो गया। क्या मिला है मुझे क्या मेरा खो गया।सोचता हूं प्रभु क्यों बड़ा हो गया। क्या मिला है मुझे क्या मेरा खो गया। अगर अब गिरु जो उठाता ना कोई।वो गिर गिर के उठना संभालना सिखा दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।
सब ने चाहा यही कि मैं लायक बनू।बोझ परिवार का, कंधों पर मैं धरू। सब ने चाहा यही कि मैं लायक बनू।बोझ परिवार का, कंधों पर मैं धरू। बस एक तुमने चाहा कि, बालक रहूं मैं। यह मुरझाए पंकज को फिर से खीला दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।
प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो। ना छल ना कपट हो मेरी जिंदगी में। प्रभु फिर से निर्मल मेरा मन बना दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो।