यह दिल मचले जब ख्वाब तेरा ,आंखों में आता है। हर पल तेरे संग गुजरे, फिर ख्याल यह आता है।यह दिल मचले जब ख्वाब तेरा ,आंखों में आता है। हर पल तेरे संग गुजरे, फिर ख्याल यह आता है। दिन बदले मौसम बदले, पर हम तो तुम पर अटक गए। जब जब बादल छाए, तेरी याद सताए ओ जाना। रिमझिम बरसातों में, एक बार तो यारा आ जाना।जब जब बादल छाए, तेरी याद सताए ओ जाना। रिमझिम बरसातों में, एक बार तो यारा आ जाना।
है अबकी बार मुझे इंतजार, हां तेरे आने का। बस छूकर गुजर जाना, दिल अपने दीवाने का।है अबकी बार मुझे इंतजार, हां तेरे आने का। बस छूकर गुजर जाना, दिल अपने दीवाने का। मन्नत तू मेरी जन्नत तू हां तू ही तो हर जगह। तुम बिन कैसे रहे बस इतना बता जाना।रिमझिम बरसातों में, एक बार तो यारा आ जाना।जब जब बादल छाए, तेरी याद सताए ओ जाना। रिमझिम बरसातों में, एक बार तो यारा आ जाना।
है बेशुमार मुझे तुमसे प्यार, तुमको तो पता होगा। मेरी चाहत का जज्बातों का, तुमको तो पता होगा।है बेशुमार मुझे तुमसे प्यार, तुमको तो पता होगा। मेरी चाहत का जज्बातों का, तुमको तो पता होगा। तुम में भी कुछ मुझ सा है, तुमको तो पता होगा। मोहब्बत बरस रही है चलो साथ चले हम ओ जाना। तुम साथ में हो अब हर पल, बस इतना चाहे ओ जाना।
जब जब बादल छाए, तेरी याद सताए ओ जाना। रिमझिम बरसातों में, एक बार तो यारा आ जाना।जब जब बादल छाए, तेरी याद सताए ओ जाना। रिमझिम बरसातों में, एक बार तो यारा आ जाना।