Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Bajrang Bali ne jhoom ke jalwa dikha Diya by shahnaz akhtar, बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया,balaji bhajan

बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।

दोहा,बजा दिया बजरंगबली ने, राम नाम का डंका। और लंका में घुसकर के जला दी, है रावण की लंका।

बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया। सोने से घड़ी लंका को, पल में जला दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।

रावण में जो गुरूर था, धरती से भी था भारी।लेकिन अकड़ निकाल दी, बजरंगबली ने सारी।रावण में जो गुरूर था, धरती से भी था भारी।लेकिन अकड़ निकाल दी, बजरंगबली ने सारी। रावण के घर में रावण का, रुतबा घटा दिया।सोने से घड़ी लंका को, पल में जला दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।

उड़कर जो पहुंचे लंका में, मच गई खली बली। अचरज में देखो पड़ गया रावण वहां छली।उड़कर जो पहुंचे लंका में, मच गई खली बली। अचरज में देखो पड़ गया रावण वहां छली। दशानंद के चेहरों का रंग ही उड़ा दिया।सोने से घड़ी लंका को, पल में जला दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।

क्या-क्या जला था आगमें, नहीं सिर्फ जली थी लंका। लंका के साथ जल गई, मां सीता की भी शंका।क्या-क्या जला था आगमें, नहीं सिर्फ जली थी लंका। लंका के साथ जल गई, मां सीता की भी शंका। विश्वास जो श्री राम पर था, उसको बढ़ा दिया।सोने से घड़ी लंका को, पल में जला दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।

बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया। सोने से घड़ी लंका को, पल में जला दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।बजरंगबली ने झूम के जलवा दिखा दिया।

Leave a comment