हार गया जो जग में सबसे, आए बैठे शरण तिहारे। राम वाण में हूं बतलाए, आकर पकडे चरण तुम्हारे। लाख विपत्ति का पर्वत हो,लाख विपत्ति का पर्वत हो, उनके लिए कण के ही समान। हनुमान करेंगे कल्याण।हनुमान करेंगे कल्याण। जपले तू राम का नाम।जपले तू राम का नाम।हनुमान करेंगे कल्याण।हनुमान करेंगे कल्याण।
यूं ही नहीं तुम्हें मारुति नंदन, सब दुख भंजन कहते हैं। यूं ही नहीं तुम्हें दिन दयालू ,संकट मोचन कहते हैं। रावण को काल दिखाया, अपना रूप विशाल दिखाया।दुष्ट जो आए विजय दिलाए, राम सिया को अयोध्या लाए।राम सिया को अयोध्या लाए। हम क्या कहेंगे भगवान तुमको।हम क्या कहेंगे भगवान तुमको, कहते स्वयं श्री राम।हनुमान करेंगे कल्याण।हनुमान करेंगे कल्याण।
जप ले तू राम का नाम,जप ले तू राम का नाम,हनुमान करेंगे कल्याण।हनुमान करेंगे कल्याण।