Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khada Rahane de chaukhat pe by sardar Romi ,खड़ा रहने दे चौखट पे  तनिक मनूहार करनी है,shyam bhajan

खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।

तर्ज, न झटको जुल्फ से

खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है। मैं लेकर आस आया हूं ,बातें दो-चार करनी है।खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।

यही है देव कलयुग का, यही हारे का साथी है। सुनी चर्चा बहुत इसकी, यह दुनिया सर झुकाती है।यही है देव कलयुग का, यही हारे का साथी है। सुनी चर्चा बहुत इसकी, यह दुनिया सर झुकाती है। मुझे दिल में छवि प्रभु की, तनिक साकार करनी है।खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।

नहीं कुछ मांगना मुझको, मैं अर्जी यह लगाऊंगा। प्रभु मर्जी के आगे में ,यह अपना सर झुकाऊंगा।नहीं कुछ मांगना मुझको, मैं अर्जी यह लगाऊंगा। प्रभु मर्जी के आगे में ,यह अपना सर झुकाऊंगा। मिलेगी जो कृपा प्रभु की, मुझे स्वीकार करनी है।

बुलाया श्याम ने मुझको, तभी तो दर पर आया हूं। भरा अभिमान से अपना, झुकाने सर को लाया हूं।बुलाया श्याम ने मुझको, तभी तो दर पर आया हूं। भरा अभिमान से अपना, झुकाने सर को लाया हूं। प्रार्थना श्याम से मुझको, यही एक बार करनी है।खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।

रहे उनकी कृपा मुझ पर, सदा गुणगान में गाऊं। मैं महिमा श्याम की हर पल, जमाने को है बतलाऊं। मिले सेवा जो रोमीको, उसे हर बार करनी है।खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।

खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है। मैं लेकर आस आया हूं ,बातें दो-चार करनी है।खड़ा रहने दे चौखट पे, तनिक मनूहार करनी है।

Leave a comment