Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Fagun mela by kanhaiya mittal ,फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है,shyam bhajan

फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है।

फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है। श्याम धनी ने हमें भी खाटू बुलाया है। सांवरिया को जाकर रंग लगाएंगे। होली का त्योहार वहां मनाएंगे।फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है। सांवरिए ने हमें भी खाटू बुलाया है।

सतरंगी मेले में बाबा लगे बड़ा प्यारा। देखने वाला होता है खाटू का नजारा। शहर शहर और गली-गली से भक्त तेरे आते। जोर-जोर से सांवरिया जयकार लगाते। भर भर गाड़ी हर कोई लेकर आया है।सांवरिए ने हमें भी खाटू बुलाया है।फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है।सांवरिए ने हमें भी खाटू बुलाया है।

होली के बहाने मिलने, तुझसे आ गया मै। खाली झोली सांवरिया फिर, भरने आ गया मैं। हाथों में मेहंदी बाबा तेरे, नाम की रचगी से। होली खेल के जाऊंगा मेरे, मन में जचगी से। हर कोई यही तो सोच कर, खाटू आया है।सांवरिए ने हमें भी खाटू बुलाया है।फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है।सांवरिए ने हमें भी खाटू बुलाया है।

तेरा जादू सर पर चढ़कर, बोल रहा बाबा। हर कोई खाटू की गलियों में, डोल रहा बाबा। के पंजाब के हरियाणा पूरा भारत आया। कोई पैदल कोई गाड़ी में ,कोई बस पर चढ़कर आया मित्तल भी परिवार को लेकर आया है।सांवरिए ने हमें भी खाटू बुलाया है।फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है।सांवरिए ने हमें भी खाटू बुलाया है।

फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है। श्याम धनी ने हमें भी खाटू बुलाया है। सांवरिया को जाकर रंग लगाएंगे। होली का त्योहार वहां मनाएंगे।फागुन मेला प्यारा प्यारा आया है। सांवरिए ने हमें भी खाटू बुलाया है।

Leave a comment