Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tere hote baba kyo khud ko samjhe hara by sardar Romi,तेरे होते बाबा क्यों खुद को समझें हारा,shyam bhajan

तेरे होते बाबा, क्यों खुद को समझें हारा,

तेरे होते बाबा, क्यों खुद को समझें हारा, दुनिया समझे हारा, पर मैं हिम्मत ना हारा। दुनिया समझे हारा, पर मैं हिम्मत ना हारा।

इन जीवन की राहों में मेरा, जब जब जी घबराया, तूने राह दिखाई बाबा, उंगली पकड़ चलाया।इन जीवन की राहों में मेरा, जब जब जी घबराया, तूने राह दिखाई बाबा, उंगली पकड़ चलाया। आंखों ही आंखों में, तूने हर दम किया इशारा। दुनिया समझे हारा, पर मैं हिम्मत ना हारा।

इस कलयुग में जिसने बाबा, तेरा नाम पुकारा, जो भी राह चला है तेरी, उसको मिला सहारा।इस कलयुग में जिसने बाबा, तेरा नाम पुकारा, जो भी राह चला है तेरी, उसको मिला सहारा।तेरा प्रेमी खुद को, क्यों समझे बेसहारा। दुनिया समझे हारा, पर मैं हिम्मत ना हारा।

जिसे भरोसा तेरा बाबा, कभी ना हिम्मत हारे, तेरा प्रेमी सुख दुख में बाबा, तेरा नाम पुकारे।जिसे भरोसा तेरा बाबा, कभी ना हिम्मत हारे, तेरा प्रेमी सुख दुख में बाबा, तेरा नाम पुकारे। तुमने साथ निभाया, जब जब भी तुम्हें पुकारा। दुनिया समझे हारा, पर मैं हिम्मत ना हारा।

अब तक साथ निभाया तुमने, आगे साथ निभाना, हम अवगुण की खान सांवरे, तुम गुणवान बनाना।अब तक साथ निभाया तुमने, आगे साथ निभाना, हम अवगुण की खान सांवरे, तुम गुणवान बनाना। ‘रोमी’ ऐ बाबा, तेरे आगे दिल हारा। दुनिया समझे हारा, पर मैं हिम्मत ना हारा।

तेरे होते बाबा, क्यों खुद को समझें हारा, दुनिया समझे हारा, पर मैं हिम्मत ना हारा। दुनिया समझे हारा, पर मैं हिम्मत ना हारा।

Leave a comment