Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Me to hu shiv ka das by kishan bhagat,मैं तो हूं शिव का दास मैं तो रहूं क्यों उदास,shiv bhajan

मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।

भोले का हूं भोला मैं तो, हूं उनका ही दास। मेरे निर्मल मन में सदा ही, रहता उनके वास। मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।

करता हूं मैं भक्ति उनकी ,यही मेरी कला है। तुम भी करके देखो भक्ति, यही मेरी सलाह है।करता हूं मैं भक्ति उनकी ,यही मेरी कला है। तुम भी करके देखो भक्ति, यही मेरी सलाह है। फेल  ना होता मैं तो कहीं भी, होता हरदम पास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।

नाम लेकर तेरा हम, इस दुनिया में भी छा गए। तू करके जो कहते थे जी, आप में वो आ गए।नाम लेकर तेरा हम, इस दुनिया में भी छा गए। तू करके जो कहते थे जी, आप में वो आ गए। साथ जीने हो भोले का उन्हें, चिंता ना कोई भय। मिलकर सब बोलो मेरे, महादेव जी की जय।

लोग कहते हैं पैसा रखो, बुरे वक्त में काम आएगा। हम कहते हैं महादेव पर भरोसा रखो, बुरा वक्त ही नहीं आएगा। बुरा वक्त नहीं फिर आएगा।बुरा वक्त नहीं फिर आएगा।बुरा वक्त नहीं फिर आएगा।बुरा वक्त नहीं फिर आएगा।

भोले रहते जिसके पास, जल्दी होता उसका विकास। रख तू भरोसा ना हो उदास, आएंगे शिव तेरे पास।भोले रहते जिसके पास, जल्दी होता उसका विकास। रख तू भरोसा ना हो उदास, आएंगे शिव तेरे पास। नाम जप ले तू भी शिव का, बन जा उनका दास। तुम भी बन जा शिव का दास, तू क्यों रहे फिर  उदास।तुम भी बन जा शिव का दास, तू क्यों रहे फिर  उदास।तुम भी बन जा शिव का दास, तू क्यों रहे फिर  उदास।तुम भी बन जा शिव का दास, तू क्यों रहे फिर  उदास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।मैं तो हूं शिव का दास, मैं तो रहूं क्यों उदास।

Leave a comment