Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hum khatu jate hai hamare shyam ke liye by kanhaiya mittal,हम खाटू जाते हैं बस श्याम के लिए,shyam bhajan

हम खाटू जाते हैं, बस श्याम के लिए

ना दौलत ना शोहरत, ना आराम के लिए।ना दौलत ना शोहरत, ना आराम के लिए। हम खाटू जाते हैं, हमारे श्याम के लिए। हम खाटू जाते हैं, बस श्याम के लिए। हम खाटू जाते हैं, बाबा श्याम के लिए। हम खाटू नहीं जाते, किसी काम के लिए।हम खाटू जाते हैं, हमारे श्याम के लिए। हम खाटू जाते हैं, बस श्याम के लिए।

वो कमी कोई ना रहने दे ,बिन मांगे सब मिल जाता। सूखा फूल भी चढ़ जाए तो, फिर से वो खिल जाता।वो कमी कोई ना रहने दे ,बिन मांगे सब मिल जाता। सूखा फूल भी चढ़ जाए तो, फिर से वो खिल जाता। हम भूखे हैं बस बाबा के, गुणगान के लिए।हम खाटू जाते हैं, हमारे श्याम के लिए। हम खाटू जाते हैं, बस श्याम के लिए।

तीन बाण धारी है बाबा, शान है बड़ी निराली। लिले पर चढ़कर दुनिया की, करते हैं रखवाली।तीन बाण धारी है बाबा, शान है बड़ी निराली। लिले पर चढ़कर दुनिया की, करते हैं रखवाली। अरे मित्तल जीये बाबा की, बस जान के लिए।हम खाटू जाते हैं, हमारे श्याम के लिए। हम खाटू जाते हैं, बस श्याम के लिए।

घर से जब चलते हैं तो बस, बाबा का ध्यान लगाते। पूरे रास्ते गाड़ी में बाबा का भजन चलाते।घर से जब चलते हैं तो बस, बाबा का ध्यान लगाते। पूरे रास्ते गाड़ी में बाबा का भजन चलाते। रींगस से पैदल आ गए, तोरन द्वार के लिए।हम खाटू जाते हैं, हमारे श्याम के लिए। हम खाटू जाते हैं, बस श्याम के लिए।

हम खाटू जाते हैं, हमारे श्याम के लिए। हम खाटू जाते हैं, बस श्याम के लिए। बस श्याम के लिए, दिलों जान के लिए।हम खाटू जाते हैं, हमारे श्याम के लिए। हम खाटू जाते हैं, बस श्याम के लिए।

Leave a comment