Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kagaj ki Naiya meri,नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला,shyam bhajan

नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला

नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला। बनके खेवईया सांवरे नैयां मेरी पर लगा।नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला। बनके खेवईया सांवरे नैयां मेरी पर लगा।आजा सांवरे आजा सांवरे।आजा सांवरे आजा सांवरे।

मेरी नाव है टूटी फूटी, मेरी किस्मत है मुझसे रूठी।मेरी नाव है टूटी फूटी, मेरी किस्मत है मुझसे रूठी। मुझको अपनों ने डुबाया है, प्रभु तू ही बेड़ा पार लगा।नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला। बनके खेवईया सांवरे नैयां मेरी पर लगा। आजा सांवरे आजा सांवरे।आजा सांवरे आजा सांवरे।

मुझको भी बाबा अपना ले, मेरी और परीक्षा अब ना ले।मुझको भी बाबा अपना ले, मेरी और परीक्षा अब ना ले। मैं सेवक बनकर आया हूं मुझको भी अपनी शरण लगा।नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला। बनके खेवईया सांवरे नैयां मेरी पर लगा।आजा सांवरे आजा सांवरे।आजा सांवरे आजा सांवरे।

सुन लो विनती आज मेरी, तेरी हाथों में है लाज मेरी।सुन लो विनती आज मेरी, तेरी हाथों में है लाज मेरी। तेरा सेवक एक सुनील भी है, कहता है एक अरदास लगा।नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला। बनके खेवईया सांवरे नैयां मेरी पर लगा।आजा सांवरे आजा सांवरे।आजा सांवरे आजा सांवरे।

नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला। बनके खेवईया सांवरे नैयां मेरी पर लगा।नैयां मेरी कागज की कैसे उतारे पर भला। बनके खेवईया सांवरे नैयां मेरी पर लगा।आजा सांवरे आजा सांवरे।आजा सांवरे आजा सांवरे।

Leave a comment