Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Hanumat tere naam ka danka,हनुमत तेरे नाम का डंका बजता चहूं और है,balaji bhajan

हनुमत तेरे नाम का डंका बजता चहूं और है।

हनुमत तेरे नाम का डंका बजता चहूं और है।हनुमत तेरे नाम का डंका बजता चहूं और है। तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।

लाल लंगोटा तन पर सोहे ,नाम की महिमा भारी। तेरी जय जयकार करे है बाबा दुनिया सारी।लाल लंगोटा तन पर सोहे ,नाम की महिमा भारी। तेरी जय जयकार करे है बाबा दुनिया सारी। किस्मत का ताला तुम तो पल में ही खोल दे।तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।

नाम की सेवा तेरी मंजिल और ना कुछ भी चाहे। खाली झोली उनकी भरता भाव से शीश झुकाए।नाम की सेवा तेरी मंजिल और ना कुछ भी चाहे। खाली झोली उनकी भरता भाव से शीश झुकाए। तुझ जैसी भक्ति की ना करता मैं होड़ रे।तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।

अपने मन से राम बैठाये रघुकुल सेवा कारी। दासी पर भी कृपा कर दो आई शरण तिहारी।अपने मन से राम बैठाये रघुकुल सेवा कारी। दासी पर भी कृपा कर दो आई शरण तिहारी। अब तो उतार बालाजी संकट का बोझ रे।तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।

हनुमत तेरे नाम का डंका बजता चहूं और है।हनुमत तेरे नाम का डंका बजता चहूं और है। तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।तेरी महिमा का बालाजी कोई न छोर है।

Leave a comment