Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Teen vaan dhari by nitin tripathi,तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी की चर्चा सरेआम हो गया,shyam bhajan

तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया

तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया।तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया। जब से देखी तेरी मूरत प्यारी प्यारी, दीवाना खाटू धाम हो गया।तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया।

तेरे चरणों में शाम हो सवेरा ,वह क्या हारे बाबा हाथ जिस पर तेरा।तेरे चरणों में शाम हो सवेरा ,वह क्या हारे बाबा हाथ जिस पर तेरा। श्याम बनी रहे कृपा तुम्हारी, मेरा भी हर काम हो रहा।तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया।तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया।

जिस पर चढ़ जाए बाबा रंग तेरा हो। उसको डर काहै बाबा संग तेरा हो।जिस पर चढ़ जाए बाबा रंग तेरा हो। उसको डर काहै बाबा संग तेरा हो। दिल लगाया तुमसे सांवरे सलोने, मेरा भी रंग श्याम हो गया।तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया।तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया।

तेरे सिवा कोई मेरा न सहारा है, मझदार में हूं तुझे ना किनारा है।तेरे सिवा कोई मेरा न सहारा है, मझदार में हूं तुझे ना किनारा है।तेरे सिवा कोई मेरा न सहारा है, मझदार में हूं सुझे ना किनारा है।तेरे सिवा कोई मेरा न सहारा है, मझदार में हूं सुझे ना किनारा है। रुद्राक्ष हुआ तेरा बनवारी और मेरा बाबा श्याम हो गया।तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया।तेरी महिमा गाऊं तीन बार धारी,, की चर्चा सरेआम हो गया।

Leave a comment