Categories
राम भजन लिरिक्स

Mujhe charno me de do sthan ji,मुझे चरणों में दे दो स्थान जी मेरे रामजी मेरे रामजी,ram bhajan

मुझे चरणों में दे दो स्थान जी मेरे रामजी मेरे रामजी,

मुझे चरणों में दे दो स्थान जी। मेरे रामजी,मेरे रामजी।मुझे चरणों में दे दो स्थान जी। मेरे रामजी,मेरे रामजी। अपने हाथों में ले लो कमान जी,मेरे रामजी,मेरे रामजी।मुझे चरणों में दे दो स्थान जी। मेरे रामजी,मेरे रामजी।

जब से वश में हुआ धन के, धर्म के पथ से दूर हुआ। सुख चैन ना रहा मन का, दास तन का बनके रह गया।जब से वश में हुआ धन के, धर्म के पथ से दूर हुआ। सुख चैन ना रहा मन का, दास तन का बनके रह गया। चूर कर दो मेरा अभिमान जी,मेरे रामजी,मेरे रामजी। भक्ति का दे दो वरदान जी,मेरे रामजी,मेरे रामजी।मुझे चरणों में दे दो स्थान जी। मेरे रामजी,मेरे रामजी।

सिया राम सिया राम सिया राम सिया राम,सिया राम सिया राम सिया राम सिया राम,

प्रभु की सेवा के लिए ही, जीवन दुर्लभ मुझे यह मिला। मगर जब भी मिला मौका मुझे, टालता मैं कल पर रह गया।प्रभु की सेवा के लिए ही, जीवन दुर्लभ मुझे यह मिला। मगर जब भी मिला मौका मुझे, टालता मैं कल पर रह गया। क्षमा का मुझको दे दो दान जी, मेरे राम जी, मेरे राम जी। दास आपके ना आया कुछ काम जी मेरे राम जी मेरे राम जी।मुझे चरणों में दे दो स्थान जी। मेरे रामजी,मेरे रामजी।

निर्दोष में नहीं सच है, बहता ही चला गया संसार में। ना लिया सहारा गुरु का, फस गया माया के जंजाल में।निर्दोष में नहीं सच है, बहता ही चला गया संसार में। ना लिया सहारा गुरु का, फस गया माया के जंजाल में। जान के भी था मैं अनजान जी, मेरे राम जी, मेरे राम जी। इन हाथों को अब को थाम जी ,मेरे राम जी मेरे राम जी।

मुझे चरणों में दे दो स्थान जी। मेरे रामजी,मेरे रामजी।मुझे चरणों में दे दो स्थान जी। मेरे रामजी,मेरे रामजी। अपने हाथों में ले लो कमान जी,मेरे रामजी,मेरे रामजी।मुझे चरणों में दे दो स्थान जी। मेरे रामजी,मेरे रामजी।

सिया राम सिया राम सिया राम सिया राम,सिया राम सिया राम सिया राम सिया राम। हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे।

Leave a comment