तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है,
कैसी तकदीर बनाई है, कैसी तकदीर बनाई है,
तकदीर बनाने वाले ने,कैसी तकदीर बनाई है,
जब पैसा पास में होता है तो दुनिया पास बुलाती है।जब पैसा पास में होता है तो दुनिया पास बुलाती है।जब पैसा खत्म हो जाता है तो दुनिया भी ठुकराती है।तकदीर बनाने वाले ने,कैसी तकदीर बनाई है।तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है,
जब गोद में ललना होता है तो सासुल पास बिठाती है।जब गोद में ललना होता है तो सासुल पास बिठाती है।
जब सूनी गोद रहे मेरी तो सासुल भी ठुकरती है,
तकदीर बनाने वालों ने कैसी तकदीर बनाई है।तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है,
जब कंचन काया होती है साजन भी गले लगाते हैं।जब कंचन काया होती है साजन भी गले लगाते हैं।जब काया साथ ना देती है तो साजन भी ठुकराते हैं।तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है।तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है,
तू हरि सुमर गुरु नाम सुमर हरि सुमिरन में बड़ी शक्ति है।तू हरि सुमर गुरु नाम सुमर हरि सुमिरन में बड़ी शक्ति है।जब सर पर हाथ हो सतगुरु का फिर नैया पार हो जाती है,
तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है।तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है,