Categories
विविध भजन

Daane daane pe likha hai khane Wale ka naam bhajan,दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।

दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम

राम जी की गईया राम जी की चीड़ियां। राम जी की दुनिया बोले तोताराम। दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।

पशु परिंदे मानव सारे उसका दिया ही खाते। हर प्राणी के लिए प्रभु जी अन् खूब उपजाते।पशु परिंदे मानव सारे उसका दिया ही खाते। हर प्राणी के लिए प्रभु जी अन् खूब उपजाते। सबके भोजन पानी का वो करता है इंतजाम।दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।

जिसने चोंच बनाई वो ही पानी भी पिलायेगा। जिसने पेट लगाया वही भोजन भी कराएगा।जिसने चोंच बनाई वो ही पानी भी पिलायेगा। जिसने पेट लगाया वही भोजन भी कराएगा। पालन हारे राम हमारे रखते सबका ध्यान।दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।

कभी सामने हो भोजन पर मुंह को न लग पाए। जिसके भाग्य में वह खाना है उसको ही मिल जाए।कभी सामने हो भोजन पर मुंह को न लग पाए। जिसके भाग्य में वह खाना है उसको ही मिल जाए। किसको क्या देना है यह तो जाने दाता राम।दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।

राम जी की गईया राम जी की चीड़ियां। राम जी की दुनिया बोले तोताराम। दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।

Leave a comment