Categories
विविध भजन

O bahna mat pucho meri baat mere sang dhokha ho Gaya,ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।

ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।

ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।मेरे संग धोखा हो गया।मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।



नौ महीना मैंने पेट में राखे, बड़े जतन से बेटा पाले। बेटा पराया हो गया मेरे संग धोखा हो गयाओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।



नौ महीना मैंने पेट में राखी, बड़े जतन से बेटी पाली ।उसको जमाई ले गया मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।



लक्ष्मी सी बहू ढूंढ के लाई, रोटी मिलेगी मुझे बनी बनाई।चूल्हा न्यारा हो गया मेरे संग धोखा हो गयाओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।



जोड़ जोड़ कर गहने बनाए ,अपने तन पर पहन ना पाए। पहनने का सपना हो गया मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।



जोड़ जोड़ कर महल बनाया, अरमानों से उसे सजाया। यह बहू बेटों का हो गया मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।



मेहनत करके उमर गुजारी, हरि नाम में ले ना पाई। यह जीवन पूरा बीत गया मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।ओ बहना मत पूछो मेरी बात मेरे संग धोखा हो गया।

Leave a comment