Categories
विविध भजन

Aaya hai duniya me kuch pane ke liye,आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए

आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए

आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए। हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए। हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।

क्यों यह मूरख बंदे यूं ही हीरा जन्म गमाता है। अपने सुख के खातिर इतना क्यों दुखियों को सताता है।क्यों यह मूरख बंदे यूं ही हीरा जन्म गमाता है। अपने सुख के खातिर इतना क्यों दुखियों को सताता है। लेले शरण प्रभु की सदा सुख पाने के लिए।हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए। हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।

यह अनमोल मिला है तुमको इसको सफल बना ले तु। आडोसी पड़ोसी संग ले दर-दर अलख जगा ले तू।यह अनमोल मिला है तुमको इसको सफल बना ले तु। आडोसी पड़ोसी संग ले दर-दर अलख जगा ले तू। कर ले सच्चे कर्म प्रभु घर जाने के लिए।हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए। हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।

क्यों मेरी मेरी करता है ना तेरी ना मेरी है। चार दिनों की यह जिंदगानी फिर तो रात अंधेरी है।क्यों मेरी मेरी करता है ना तेरी ना मेरी है। चार दिनों की यह जिंदगानी फिर तो रात अंधेरी है। जो तेरी मेरी करता दुख पाने के लिए।हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए। हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।

ना तो संग में लाया है कुछ, ना तो संग ले जाएगा। जो कुछ भी है सभी यही का यही पडा रह जाएगा।ना तो संग में लाया है कुछ, ना तो संग ले जाएगा। जो कुछ भी है सभी यही का यही पडा रह जाएगा। मोह माया में फंस ना तू संग जाने के लिए।हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए। हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।

आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए। हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।आया है दुनिया में कुछ पाने के लिए। हीरा जन्म मिला है हरि गुण गाने के लिए।

Leave a comment