Categories
राम भजन लिरिक्स

Saryu Ke Khade Kinare Shree Ram Mang Rahe Naiya ,सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया,ram bhajan

सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया

सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया,
श्री राम मांग रहे नैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया।



जमुना पार पर आई पहले, राम चढ़े दूजे लक्ष्मण,तीजे पर सीता मैया भगवान मांग रहे नैया,सरयू के खड़े किनार,श्रीराम मांग रहे नैया,
श्री राम मांग रहे नैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया।



जब नाव भंवर में पहुंची उठ बोली गंगा मैया,
मेरे घर आए रघुरैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे,श्रीराम मांग रहे नैया,
श्री राम मांग रहे नैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया।



जब नाव पार पर पहुंची पहले उतरे राम दूजे लक्ष्मण,
तीजे पर सीता मैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे,श्रीराम मांग रहे नैया,
श्री राम मांग रहे नैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया।



जब लैब देने लगे मुदरिया केवट ले लो उतरईया,
हमें ना चाहिए उतरईया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे,श्रीराम मांग रहे नैया,
श्री राम मांग रहे नैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया।



मैंने गंगा पार उतारा तुम भव से पार लगाना,
हम मांगे स्वर्ग मढैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे,श्रीराम मांग रहे नैया,
श्री राम मांग रहे नैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया।

सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया,
श्री राम मांग रहे नैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया।

Leave a comment