मात पिता की सेवा कर ले कर ले रे नादान। कर ले कर ले रे नादान।मंदिर मस्जिद में क्या ढूंढे घर में है भगवान।घर में है भगवान।
मां के भजन की वंदना कर ले मां से दुनिया हारी। मां बेटे का नाता ऐसा बेटे पर बलिहारी।मां के भजन की वंदना कर ले मां से दुनिया हारी। मां बेटे का नाता ऐसा बेटे पर बलिहारी। नहीं दुखाना मां के दिल को बात हमारी मान रे।घर में है भगवान।मात पिता की सेवा कर ले कर ले रे नादान।कर ले कर ले रे नादान।
पिता जगत में सच्ची राह पर चलना तुझे सिखाएं। ऊंचे पथ पर तुझको देख फुले नहीं समाए।पिता जगत में सच्ची राह पर चलना तुझे सिखाएं। ऊंचे पथ पर तुझको देख फुले नहीं समाए। उनकी कृपा से जग में तेरी बनी रहेगी शान रे।घर में है भगवान।मात पिता की सेवा कर ले कर ले रे नादान।कर ले कर ले रे नादान।
कहता है नादान सदा मां तेरे ही गुण गाता। तेरा हाथ रहे मेरे सर पर चरणों में सुख पाता।कहता है नादान सदा मां तेरे ही गुण गाता। तेरा हाथ रहे मेरे सर पर चरणों में सुख पाता। तेरी ममता का मेरी माता सदा करूं गुणगान रे।घर में है भगवान।मात पिता की सेवा कर ले कर ले रे नादान।कर ले कर ले रे नादान।
मात पिता की सेवा कर ले कर ले रे नादान। कर ले कर ले रे नादान।मंदिर मस्जिद में क्या ढूंढे घर में है भगवान।घर में है भगवान।